Warren Buffet

नमस्कार साथियों | 
आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जिसने 11 साल की उम्र से ही इन्वेस्टमेंट चालू कर दिया और आगे चलकर अरबों खरबों डॉलर की संपति बनायी ,और यह जो संपत्ति है उस लड़के ने कोई बड़ी बड़ी फैक्ट्री या बिजनेस पर मुनाफा कमाकर नहीं बनाया बल्कि इन्वेस्टमेंट के दम पर कमाया | इन्वेस्टमेंट मतलब दूसरे के बिजनेस में अपने पैसे को लगा कर |  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर के |  इस तरीके से इस बंदे ने दुनिया की सबसे बड़े सम्राज्य को खड़ा किया | जी हां इस बंदे का नाम है वारेन बुफेट |
जहां दूसरे बच्चों को यह पता नहीं होता कि हमारे क्लास में कितने सब्जेक्ट है, लाइफ में आगे करना क्या है | वह यही रात दिन यही सोचते रहते हैं की चॉकलेट कौन सी खानी है कैडबरी की या डेरी मिल्क की l लड़की के पीछे भागते रहते हैं खेलकूद में लगे रहते हैं , यह 11 साल में इन्वेस्टमेंट कर रहे थे 13 साल की उम्र में उन्होंने  एक नाई के दुकान में पिनबॉल इंस्टॉल कर दिया और वहां से पैसे कमाने लगे . और पता है कितना कमाते थे डेढ़ सौ डॉलर प्रति माह l
 जब यह 15 साल के हुए तब इनकी इनकम अपने स्कूल के टीचर से ज्यादा थी और इन्होंने अपना पहला इनकम टैक्स रिटर्न भरा l सोचिए दोस्तों इस उम्र तक तो हमें यह भी नहीं पता होता कि इनकम टैक्स भी कुछ होता है l 
तो आइए जानते हैं कि वारेन बुफेट ने इतना बड़ा साम्राज्य कैसे खड़ा किया.
दोस्तों इनका जन्म 1930 में हुआ और यह एक मध्यम वर्ग फैमिली से ताल्लुक रखते थे . इनके पिता पहले से ही शेयर मार्केट कारोबारी थे . यह अपने पिता से शेयर मार्केट के गुरु सीखते थे साथ ही साथ यह अपने दादाजी के दुकान पर भी बैठते थे जहां-जहां पर यह स्टेशनरी को के सामान बेचते थे और प्रॉफिट एंड लॉस का कांसेप्ट समझते थे . 
इतने संपन्न परिवार से होते हुए भी 11 साल की उम्र में दूसरों के घरों में ब्रेड, न्यूज़पेपर, कोक सप्लाई करते थे ताकि अपनी जेब खर्चे निकाल सके. 13 साल की उम्र में  इन्होंने अपना पहला इनकम टैक्स रिटर्न भरा . इस  उम्र मे इनकम टैक्स रिटर्न भरना अपने आप में एक अजूबे से कम नहीं है.जब वह 10 साल के थे तो अपने दोस्तों के साथ वह न्यूयॉर्क एक्सचेंज पर ट्रिप पर गए थे,अपना फ्यूचर का गोल सेट कर रहे थे .
11 साल की उम्र में उन्होंने सिटी सर्विस के 3 शेयर अपने लिए खरीदे और तीन शेयर अपनी बहन के लिए खरीदे . 
15 साल की उम्र में अखबार बाट कर वह महीने का $175 कमाते थे.
जब वह हाईस्कूल में थे तो उन्होंने अपने पिता के बिजनेस में निवेश करके एक 40 एकड़ का फॉर्म हाउस खरीदा था. उन्होंने यह जमीन अपने बचत के पैसों से 1200 डॉलर में खरीदी थी l  उस समय उनकी उम्र 14 साल थी और स्कूल खत्म होने तक उन्होंने 90000 डॉलर की बचत कर ली थी.
जब 20 साल के हुए तब उन्होंने कोलंबिया बिजनेस स्कूल में दाखिला लिया और वहां से उन्होंने प्रोफेसर बेंजामिन ग्राहम से शेयर मार्केट के गुर सीखने चालू किए
1951 में शिक्षा प्राप्त करने के बाद वह अपने जीवन के बारे में सोचने लगे. उनकी बडी इच्छा थी कि वह बेंजामिन ग्राहम के साथ काम करें, लेकिन बेंजामिन ग्राहम ने उन्हें अपने साथ काम करने से साफ मना कर दिया.
इसके बाद उन्होंने अपने पिता की कंपनी में 3 साल तक salesman की नौकरी की.
फिर 3 साल बीतने के बाद वह वापस इन्होंने बेंजामिन ग्राहम को रिक्वेस्ट किया साथ काम करने के लिए . बहुत मना करने के बाद भी जब यह नहीं माने तब बेंजामिन ग्राहम ने अपने कंपनी में इन्हें बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर रख लिया सालाना 12000 यूएस डॉलर की तनखाह पर
वारेन बुफेट इनके साथ 2 साल काम किए.
बिजनेस की बारीकियों को सीखा. 1957 में इन्होंने $31500 में अपना 5 बेडरूम वाला बंगला खरीदा
वारेन बुफेट आज भी उसी बंगले में रहते हैं. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और सलाना 30% से भी अधिक मुनाफा बनाते हुए अपनी संपत्ति में इजाफा किया.
उस समय उन्होंने बर्कशायर हैथवे कंपनी में इन्वेस्ट किया . यह एक डूबती हुई कंपनी थी सभी लोगों ने उन्हें इनके जीवन की सबसे बड़ी भूल बताया. लेकिन फिर भी यह नहीं माने उन्होंने $8 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 49% शेयर खरीद लिए . 1962 से लेकर 1980 के बीच में उसी शेयर की कीमत ₹8 से बढ़कर  $800 हो गई.  और उसके बाद के सालों में उस शेयर की कीमत हजारों dollar में पहुंच गई. 
Warren Buffet  21वीं सभी के सबसे दानी व्यक्ति है . इन्होंने अपनी संपत्ति का 1600 अरब  दान कर दिया.

धन्यवाद

Comments