Posts

Warren Buffet

नमस्कार साथियों |  आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जिसने 11 साल की उम्र से ही इन्वेस्टमेंट चालू कर दिया और आगे चलकर अरबों खरबों डॉलर की संपति बनायी ,और यह जो संपत्ति है उस लड़के ने कोई बड़ी बड़ी फैक्ट्री या बिजनेस पर मुनाफा कमाकर नहीं बनाया बल्कि इन्वेस्टमेंट के दम पर कमाया | इन्वेस्टमेंट मतलब दूसरे के बिजनेस में अपने पैसे को लगा कर |  शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर के |  इस तरीके से इस बंदे ने दुनिया की सबसे बड़े सम्राज्य को खड़ा किया | जी हां इस बंदे का नाम है वारेन बुफेट | जहां दूसरे बच्चों को यह पता नहीं होता कि हमारे क्लास में कितने सब्जेक्ट है, लाइफ में आगे करना क्या है | वह यही रात दिन यही सोचते रहते हैं की चॉकलेट कौन सी खानी है कैडबरी की या डेरी मिल्क की l लड़की के पीछे भागते रहते हैं खेलकूद में लगे रहते हैं , यह 11 साल में इन्वेस्टमेंट कर रहे थे 13 साल की उम्र में उन्होंने  एक नाई के दुकान में पिनबॉल इंस्टॉल कर दिया और वहां से पैसे कमाने लगे . और पता है कितना कमाते थे डेढ़ सौ डॉलर प्रति माह l  जब यह 15 साल के हुए तब इनकी इनकम अपने स्कूल के टीचर से ज्यादा थी और इन्होंने